लुका-छिपी खेल रहा बच्चा आइसक्रीम ट्रॉली में छिपा, दम घुटने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आइसक्रीम ट्रॉली में छिपे एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। नर्सरी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा अपने घर के पास लुका-छिपी खेल रहा था। इस दौरान वह आइसक्रीम ट्रॉली में छुप गया। इसके बाद ट्रॉली का ढक्कन ऊपर से बंद हो गया और दम घुटने के कारण बच्चे की मौत हो गई। घटना जिले के कालीनगर इलाके की है। आइये, इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चोट लगने के कारण स्कूल नहीं गया था बच्चा
स्थानीय थाने के SHO उमेश सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम अथर्व गुप्ता था। बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी आइसक्रीम ट्रॉली का ढ़क्कन हटाकर देखा तो पता चला कि बच्चे की लाश उसमें पड़ी हुई है। बच्चे के पिता अजय गुप्ता ने बताया कि बच्चे को चोट लग गई थी, इसलिए उन्होंने सोमवार को उसे स्कूल नहीं भेजा था।
पिता ने लिखाई थी बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट
SHO ने बताया कि स्कूल नहीं जाने के कारण बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। सिंह ने कहा कि बच्चे के पिता ने बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं लिखाई गई है। साथ ही परिवार ने बच्चे का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया।
बाघ की मौत के कारण चर्चा में रहा था पीलीभीत
पीलीभीत हाल ही में लोगों द्वारा पीट-पीटकर की गई बाघ की हत्या के कारण चर्चा में रहा था। दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कंपार्टमेंट 12 में एक बाघ ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया था। हमले से नौ लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने बाघ को मौके पर घेर लिया था और उसकी लाठी और धारदार हथियारों से जमकर पिटाई की। पिटाई के कुछ देर बाद बाघ ने दम तोड़ दिया।