
दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच अफगानी तस्कर गिरफ्तार, पेट में छिपाई थी 15 करोड़ की ड्रग्स
क्या है खबर?
शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पांच अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने चार किलो हेरोइन के 370 कैप्सूल निगल लिए थे।
पांच दिन में उनके अंदर से इन कैप्सूलों को बाहर निकाला गया। बरामद हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, निगली गई ड्रग्स की दिल्ली एयरपोर्ट पर ये सबसे बड़ी जब्त है।
दिल्ली पुलिस और कस्टम विभाग की टीम ने साझा अभियान में उन्हें गिरफ्तार किया।
मामला
विशेष मंजूरी लेकर तस्करों को ले जाया गया राम मनोहर लोहिया अस्पताल
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास कुछ अफगानी संदिग्धों की सूचना थी जो तस्करी में शामिल हो सकते हैं।
जब ये पांचों अफगानी संदिग्ध शनिवार को कंधार से दिल्ली आए तो सोने की तस्करी के शक में उनके सामान की तलाशी ली गई।
उनके बैगों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
इसके बाद विशेष मंजूरी लेकर संदिग्धों को विस्तृत मेडिकल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
मेडिकल जांच
एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आई पेट में कैप्सूल होने की बात
एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों की एक्स-रे रिपोर्ट में उनके पेट में कैप्सूल होने की बात सामने आई।
इसके बाद डॉक्टरों ने उनके पेट से कैप्सूल निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
अगले पांच दिन में संदिग्धों के पेट से 370 कैप्सूल निकाले गए और इस बीच वो दिल्ली पुलिस और कस्टम विभाग की कड़ी सुरक्षा की निगरानी में रहे।
सभी कैप्सूलों को बाहर निकालने के बाद जब इनकी जांच की गई तो इनसे हेरोइन बरामद की गई।
सौदा
दिल्ली में परिचित को हेरोइन देने पर मिलने थे 35 हजार रुपये
कस्टम विभाग के संयुक्त कमिश्नर अनुभा सिन्हा ने बताया कि पांचों आरोपियों का गिरफ्तार करके होरोइन को जब्त कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिल्ली में एक परिचित के पास ये हेरोइन पहुंचाने के बदले उन्हें लगभग 35 हजार रुपये देने का वादा किया गया था।
पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने हेरोइन के कैप्सूल बनाकर खा लिए थे।
खबरों के अनुसार, पांचों आरोपी दोस्त हैं और अफगानिस्तान में एक-दूसरे के पड़ोसी भी हैं।
बयान
पुलिस कर रही तस्करों के परिचित की तलाश
कस्टिम विभाग के जॉइन्ट कमिश्नर कलराव मिश्रा ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन का कुल वजन चार किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 15 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके परिचित की खोज की जा रही है।