बेंगलुरु: दिनदहाड़े आभूषणों की दुकान लूटने पहुंचे बदमाश, मालिक और कर्मचारी को गोली मारी
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गुरुवार सुबह 2 बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने आभूषणों की दुकान को लूटने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने गोलीबारी कर 2 लोगों को घायल कर दिया। घटना सुबह 11:00 बजे कोडिगेहल्ली इलाके के देवीनगर में हुई। बदमाश लक्ष्मी बैंकर्स और ज्वैलर्स नाम की दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे। दुकान के मालिक और उनके कर्मचारी ने जब लूटपाट का विरोध किया तो हमलावरों ने गोली चलाकर उनको घायल कर दिया।
मारने की फिराक में थे बदमाश, लेकिन निशाना चूका
आज तक के मुताबिक, बदमाशों ने दुकान के मालिक से पैसे मांगे थे और पैसे न देने पर करीब 3 गोलियां चलाईं। उनकी मंशा दुकानदार और कर्मचारी को मारने की थी, लेकिन निशाना चूकने से दोनों सिर्फ घायल हुए। पुलिस ने बताया कि घायल मालिक अप्पुरम और कर्मचारी आनंदराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर अपनी बंदूक को मौके पर छोड़कर भाग गए। घटना के बाद घायलों ने पुलिस को सूचना दी।
दुकान से कुछ भी नहीं लूटा गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मालिक और कर्मचारी के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि मौके से बरामद बंदूक को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हमलावरों को सुपारी देकर लूटपाट के लिए भेजा गया था। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि दुकान से कुछ भी गायब नहीं हुआ है।