महाराष्ट्र: रायगढ़ में दवा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 शव बरामद; राहत बचाव कार्य जारी
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक दवा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में कई अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। समाचार एजेंसी PTI को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ में ब्लू जेट हेल्थकेयर फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे विस्फोट के बाद आग लग गई थी।
फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाड MIDC क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री से अब तक NDRF ने कुल 7 शव बरामद किए हैं और यहां राहत बचाव कार्य जारी है। NDRF के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को फैक्ट्री में एक विस्फोट के बाद आग लगी, जिसके बाद आग के कारण यहां रखे केमिकल से भरे बैरल में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी थी।
4 लोग लापता
NDRF के अनुसार, दवा फैक्ट्री में विस्फोट के वक्त 11 कर्मचारी मौजूद थे। पिछले 24 घंटे से यहां राहत और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री में विस्फोट और आग लगने के बाद से 4 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों में फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद से घटनास्थल पर NDRF की टीम लापता 4 लोगों की तलाश कर रही है।
फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य में जोखिम- प्रशासन
मामले में प्रशासन का कहना है कि आग लगने से फैक्ट्री का ढांचा काफी कमजोर हो गया है। इसके कारण NDRF और अन्य टीमों के लिए यहां राहत बचाव अभियान चलाना यहां बहुत जोखिम भरा हो गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फैक्ट्री में गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आग की लपटें फैक्ट्री परिसर में चारों ओर फैलने लगीं।
महाराष्ट्र सरकार ने दिए घटना की जांच के आदेश
रायगढ़ स्थित दवा फैक्ट्री में हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर अभी तक दवा फैक्ट्री की ओर से हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रही है।