मुंबईः ONGC प्लांट में लगी आग पर पाया गया काबू, 5 की मौत, 8 घायल
क्या है खबर?
मुंबई के उरण स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लगी है।
मंगलवार सुबह लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं।
प्लांट के कोल्ड स्टोर में लगी आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
साथ ही आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है।
घटना
मंगलवार सुबह सात बजे लगी आग
ONGC ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे प्लांट के वाटर ड्रेनेज सिस्टम में आग लग गई।
इससे प्लांट की ऑयल प्रोसेसिंग क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
ONGC के इस प्लांट से पूरे मुंबई में गैस की आपूर्ति होती है साथ ही यहां से विदेशों में भी गैस भेजी जाती है। माना जा रहा है कि इससे गैस आपूर्ति पर असर पड़ सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये घटनास्थल की तस्वीरें
Maharashtra: Fire breaks out at a cold storage at Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) plant in Uran, Navi Mumbai. Fire tenders have reached the spot. pic.twitter.com/V2HSCt58nJ
— ANI (@ANI) September 3, 2019
जानकारी
दो घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
लगभग दो घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका। ONGC ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वाटर ड्रेनेज सिस्टम में लगी आग पर दो घंटे बाद सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
दो घंटे की मशक्कत से बुझी आग
Fire broke out in storm water drainage in Uran Plant early morning successfully doused within two hours by fire fighting team. #ONGC ’s robust crisis mitigation preparedness helped put off this major fire in a very short time. @PetroleumMin @PTI_News @pallab_ongc @ANI @CMD_ONGC
— ONGC (@ONGC_) September 3, 2019