सियाचिन में सेना के बंकर में आग लगी; 1 अधिकारी की मौत, 6 जवान घायल
सियाचिन में भारतीय सेना के बंकर में बुधवार को आग लगने से एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई, जबकि हादसे में 6 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 3 जवानों को चंडीगढ़ भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आग को गोला-बारूद तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया। आग से जलकर कुछ तंबू क्षतिग्रस्त हो गए। सेना के अधिकारी ने बताया कि बंकर में आग सुबह 3ः30 बजे लगी।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया बंकर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, जिसकी चपेट में आकर एक चिकित्सा अधिकारी ने दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि घायलों को बंकर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से 3 काफी गंभीर हालत में थे, जिन्हें चंडीगढ़ भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आग किन परिस्थितियों में लगी, इसका पता लगाया जा रहा है।