कोच्चिः क्रिकेटर श्रीसंत के घर में लगी आग, खिड़की तोड़कर परिवार को बाहर निकाला
क्या है खबर?
क्रिकेटर श्रीसंत के कोच्चि स्थित घर में शनिवार को आग लग गई। आग ने हॉल और बेडरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के समय श्रीसंत घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार वहीं रुका हुआ था।
राहत की बात यह कि इस घटना में उनके परिजनों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना के समय श्रीसंत की पत्नी, बच्चा और उनके सहायक घर पर मौजूद थे।
घटना
खिड़की तोड़कर परिवार को बाहर निकाला
श्रीसंत का घर पहली मंजिल पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और पहली मंजिल तक पहुंच गई।
घर से धुआं निकलता देखकर उनके पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे और खिड़कियों के दरवाजे तोड़कर श्रीसंत के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
क्रिकेट
श्रीसंत से हटा आजीवन प्रतिबंध
क्रिकेट की बात करें तो श्रीसंत ने BCCI से उनका आजीवन प्रतिबंध हटाने की मांग की थी, लेकिन BCCI ने उनका मामला लोकपाल को सौंप दिया था।
मंगलवार को लोकपाल डीके जैन ने श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल तक कर दिया।
इसका मतलब है कि श्रीसंत 13 सिंतबर, 2020 के बाद एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
आजीवन प्रतिबंध खत्म होने के बाद श्रीसंत ने पूरे मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की थी।
लक्ष्य
टेस्ट में 100 विकेट लेना लक्ष्य- श्रीसंत
श्रीसंत ने कहा, "मैं अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की। मैं अभी 36 साल का हूं और अगले साल 37 साल का हो जाऊंगा। मेरे अभी टेस्ट में 87 विकेट हैं। लेकिन मेरा लक्ष्य अपने करियर के अंत तक 100 विकेट पूरे करने का है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि मैं भारती की टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं। मैं हमेशा से विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता था।"
आजीवन प्रतिबंध
साल 2013 में श्रीसंत पर लगा था आजीवन प्रतिबंध
2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।
श्रीसंत के साथ ही रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चवान का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
उसी समय BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया था। बैन किए जाने के बाद से श्रीसंत लगातार अदालत का दरवाजा खटखटाते रहे हैं।