वडोदरा में IOCL रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, बचाव अभियान जारी
गुजरात के वडोदरा के कोयली इलाके में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ। इसके बाद रिफाइनरी में आग लग गई। इसके बाद वहां से उठा काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेट की टीमों ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना में दो कर्मयारियों के घायल होने की सूचना है। अन्य सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है।
रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में हुआ विस्फोट
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में विस्फोट हुआ। उसके बाद भीषण आग लग गई। इस बीच, स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि आग शायद सुविधा के बॉयलर में से किसी एक में विस्फोट के कारण लगी होगी। स्थानीय प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां भेजीं। विस्फोट से आस-पास के लोगों और कंपनियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी बाहर आ गए।
हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि- विधायक
स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने ANI से कहा, "गांव के सरपंच ने मुझे घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया।मैंने संबंधित अधिकारियों से को फोन किया, लेकिन वह आग बुझाने के कार्य में व्यस्त थे तो बात नहीं हो पाई। शुक्र है हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस और IOC अधिकारियों की बैठक बुलाई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा कोई मामला फिर न हो।"