
दिल्ली AIIMS के एंडोस्कोपी कक्ष में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
क्या है खबर?
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एंडोस्कोपी कक्ष में सोमवार सुबह 11ः54 बजे अचानक आग लग गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की 6 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही सभी मरीजों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। आग पुरानी OPD की दूसरी मंजिल पर लगी थी।
हादसा
एंडोस्कोपी कक्ष के पास ही है इमरजेंसी वार्ड
जानकारी के मुताबिक, AIIMS के जिस एंडोस्कोपी कक्ष में आग लगी है उसके पास ही इमरजेंसी वार्ड भी है। आग की खबर फैलते ही इमरजेंसी वार्ड से भी मरीजों को बाहर निकाला गया।
आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि वह आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
बता दें, दिल्ली AIIMS में देश भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली AIIMS में लगी आग
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग। pic.twitter.com/z74X2C7UUZ
— INC TV (@INC_Television) August 7, 2023