देर से डिलीवर हुआ खाना तो ASI ने हथकड़ी लगाकर की मैनेजर की पिटाई, मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने अपने एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुमार पर एक रेस्टोरेंट के मैनेजर शिवम ठुकराल को हथकड़ी पहनाने और मारपीट का आरोप है। गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात कुमार ने रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर किया। उन्हें खाना डिलीवर करने में थोड़ा समय लग गया था। साथ ही मैनेजर ने उनका फोन नहीं उठाया था। इससे गुस्सा होकर ASI ने मैनेजर को हथकड़ी लगाई और उनके साथ मारपीट की।
आरोपी ASI को किया गया सस्पेंड
ASI के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अलग-अलग धाराओं के तहत मारपीट, गलत चरण, आपराधिक साजिश और मैनेजर से नकदी छीनने का मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो देखने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया। आरोपी ASI हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात था। यहीं उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
CCTV में कैद हई थी मारपीट की घटना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पुलिस स्टेशन में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई थी। इस फुटेज की भी जांच की गई थी। विभागीय जांच के बाद ASI पर मामला दर्ज किया गया है।
व्यस्त होने के कारण ASI का फोन नहीं उठा पाया था मैनेजर
घटना के बारे में बताते हुए मैनेजर ने कहा कि ASI ने गुरुवार शाम 8:30 बजे खाना ऑर्डर किया था। व्यस्त होने के कारण वो उनके फोन नहीं उठा पाया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट में आए और उन्होंने मैनेजर को अपने साथ थाने चलने को कहा। मैनेजर ने बताया, "जब मैं वहां पहुंचा तो ASI ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मुझे हथकड़ी लगाकर कमरे बंद किया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मझे डंडे से भी पीटा।"
मैनेजर का आरोप- ASI ने छीनी नकदी
मैनेजर ने आरोप लगाया कि ASI ने उनसे 500 रुपये छीन लिए और धमकी दी कि अगर उसने भविष्य में फोन नहीं उठाया तो उसकी पिटाई की जाएगी। मैनेजर को लगभग एक घंटे तक पुलिस स्टेशन में रखा गया था।