मध्य प्रदेश: शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान से की महर्षि वाल्मीकि की तुलना, मामला दर्ज
अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से करने को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना में भी उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर इस तरह के बयान देकर वाल्मीकि समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाया गया है।
राणा ने तालिबान से की थी महर्षि वाल्मीकि की तुलना
बता दें कि राणा ने गत दिनों एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा था, "तालिबानी उतने ही आतंकी है, जितने रामायण लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि थे।" उन्होंने तालिबान के आतंकी संगठन होने के सवाल पर कहा, "वाल्मीकि रामायण लिखने के बाद भगवान बन गए, इससे पहले वह एक डाकू थे। व्यक्ति का चरित्र बदल सकता है। इसी तरह, तालिबान अभी के लिए आतंकवादी हैं, लेकिन लोग और उनका चरित्र बदल जाता हैं।"
लखनऊ में दर्ज हुई थी राणा के खिलाफ पहली FIR
राणा के इस बयान पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना था कि राणा ने इस तरह का बयान देकर महर्षि वाल्मीकि का अपमान किया और वाल्मीकि समुदाय और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। इसको लेकर सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने राणा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली थाने में शिकायत दी थी। जिसके बाद राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया था।
अब मध्य प्रदेश के गुना में दर्ज हुआ मामला
इस मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य सचिव सुनील मालवीय और वाल्मीकि समुदाय के अन्य सदस्यों ने सोमवार को राणा के खिलाफ गुना कोतवाली थाने में शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में कहा कि राणा ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दलित समाज का अपमान किया है और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वाल्मीकि उनके लिए भगवान है और राणा की टिप्पणी से सभी को गहरा आघात लगा है।
पुलिस ने राणा के खिलाफ दर्ज किया मामला
गुना के पुलिस अधीक्षक (SP) राजीव मिश्रा ने कहा कि शायर राणा के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में धारा 505 (2) के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का बयान देने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की FIR को संबंधित जिले (उत्तर प्रदेश में लखनऊ) को भेजा जाएगा। अब दोनों मामलों में एकसाथ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राणा के बयान को लेकर अन्य राज्यों में भी विरोध की खबरें सामने आ रही है।
राणा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी की थी टिप्पणी
बता दें कि शायर राणा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में तालिबान जैसा काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार कुछ भी कर सकती है। धर्मांतरण जैसे मामलों से मुल्क बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी सीधे थे और नाथूराम गोडसे तालिबानी थी। यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह समझ जाएंगे कि उत्तर प्रदेश मुस्लिमों के रहने लायक नहीं है।