मध्य प्रदेश: पटवारी के विवाह में जमा हुई 1,000 से अधिक लोगों की भीड़, मामला दर्ज
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हैं। हालांकि, सरकार ने अब धीरे-धीरे नियमों में ढील देना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर शादी और अन्य समारोह में लोगों की भीड़ जुटने पर प्रतिबंध है। इन सबके बाद भी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक पटरवारी के शादी में लॉकडाउन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। इस विवाह समारोह में 1,000 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शादी में उड़ी सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां
पुलिस अधीक्षक (SP) विपुल श्रीवास्तव ने बताया बताया कि गत सोमवार को बिसाला गांव में पटवारी कानू चौहान की शादी थी। वह वर्तमान में बैतूल में कार्यरत है। उसने अपनी शादी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए 1,000 से अधिक लोगों को बुला लिया। शादी में सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई और किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। सभी लोग शादी के जश्न में एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे थे।
शादी में शामिल एक शख्स ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
SP श्रीवास्तव ने बताया कि शादी में शामिल एक शख्स ने पूरे समारोह का एक वीडियो शूट कर लिया था। इसमें साफ दिख रहा था कि शादी में 1,000 से अधिक लोग शामिल थे और सोशल डिस्टैंसिंग नियमों की अनदेखी करते हुए नाच रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के नियमों के तहत विवाह जैसे सामाजिक समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया धारा 188 के तहत मामला
SP श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पटवारी दूल्हे कानू चौहान के खिलाफ महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा जारी किए गए विधिवत आदेशों की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने इजाजत भी नहीं ली थी।
असम में हो चुकी है दो दूल्हों की गिरफ्तारी
बता दें कि शादी में भीड़ एकत्र करने के आरोप में गत 24 मार्च को असम के नुआपाड़ा गांव निवासी परमेश्वर भुक्ता और खजुरीगांव निवासी बीजू कान्हर को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों दूल्हों ने सरकार के आदेशों के बाद भी अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित कर उसमें 60-80 लोगों बुलाया था। इसके अलावा लोगों की भीड़ एकत्रित कर अपनी बारात निकाली थी। इसको लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की थी।