
जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर लादेन को मार सकता है तो हम क्यों नहीं- अरुण जेटली
क्या है खबर?
मंगलवार को भारत वायुसेना (IAF) के पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद आज बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया।
भारत के लड़ाकू विमानों ने PAF विमानों को खदेड़ कर भगा दिया।
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
इस बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चुनौती देते हुए बड़ा बयान दिया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
अरुण जेटली
'बहुत तेजी से बदल रहे हैं हालात'
अरुण जेटली ने कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान में घुस कर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो भारत क्यों नहीं ऐसी कार्रवाई कर सकता।
उन्होंने कहा, "आज के हालात में सब कुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है।"
उन्होंने कहा कि हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
बयान
'अमेरिका ने घर में घुसकर लादेन को मारा था'
जेटली ने कहा, "याद दिला दूं कि अमेरिकी सील ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि यह काफी मुश्किल था, लेकिन हम भी ऐसा करने की क्षमता रखते हैं।
ऐसे अहम मौके पर मोदी सरकार में बड़ा कद रखने वाले जेटली के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।
हालांकि ऐसे हालातों में राजनीतिज्ञों के ऐसे बयान आम होते हैं।
नरेंद्र मोदी
उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
पाकिस्तान के भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के बाद दिल्ली में आपात बैठकों का दौर भी चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक हो रही है।
बैठक में विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुख भी मौजूद हैं।
राजनाथ सिंह और अन्य सदस्य बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को हालातों के बारे में बता रहे हैं।