पुडुचेरी: पटाखों से लदे स्कूटर में धमाका, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
पुडुचेरी में दिवाली पर बड़ा ही दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। विल्लुपुरम जिले में कोट्टाकुप्पम ईस्ट कोस्ट रोड के पास स्कूटर पर रखे पटाखों में अचानक धमाका होने से स्कूटर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। इसके अलावा पास ही मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
पटाखें लेकर घर जा रहे थे पिता-पुत्र
पुलिस ने बताया कि मृतक कूनीमेदु गांव निवासी कलैनासन (37) और उनका सात साल का बेटा प्रदीप है। गुरुवार दोपहर 01:35 बजे दोनों कोट्टाकुप्पम ईस्ट कोस्ट रोड से स्कूटर पर पटाखे लेकर अपने गांव लौट रहे थे। उस दौरान प्रदीप पटाखों के पैकेट पर बैठा था। अचानक पटाखों के पैकेट में जोरधार धमाका हो गया। इससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कलैनासन और उसका बेटा स्कूटर पर सवार होता है और फिर अचानक धमाका हो जाता है। इसके बाद स्कूटर से आग की लपटें उठने लगती है।
यहां देखिए घटना का वीडियो
धमाके से लॉरी चालक और दो बाइक सवार हुए घायल
घटना के तुरंत बाद विल्लुपुरम जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पांडियन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्कूटर पर हुए धमाके से पास से गुजर रहा एक लॉरी चालक और दो अन्य बाइक सवार भी घायल हो गए। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटर पर हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बुरी तरह सहम गए।
पुलिस ने किया दुर्घटना का मामला दर्ज
DIG पांडियन ने कहा कि हादसे में स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। दोनों पिता-पिता पुत्र देसी पटाखों के दो बैग भरकर ले जा रहे थे। इसके बाद हादसा हो गया। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया दुघर्टना का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पटाखों की भी जांच की जा रही है कि उनमें हानिकारक विस्फोटकों का तो इस्तेमाल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है।