हाथरस: बेटी से छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने पर शख्स की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
दलित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में विवादों में रहे उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां कुछ दबंगों ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की पुलिस शिकायत कराने वाले शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पीड़िता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह सबके सामने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रही है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
घटना अलीगढ़ के सासनी क्षेत्र के नौजरपुर गांव की है। पीड़िता के अनुसार, गौरव शर्मा नामक एक शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उसके पिता ने 2018 में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरव तभी से उसके पिता से चिढ़ा बैठा था और सोमवार को एक बहस के बाद उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके पिता को कनपटी और छाती पर गोलियां मारीं।
पुलिस
सोमवार को इस बात से हुई झगड़े की शुरूआत
पुलिस के अनुसार, मृतक की बेटी सोमवार को एक मंदिर पर गई थी जहां उसे गौरव शर्मा की पत्नी और मां भी मिलीं। चूंकि दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद था तो उनमें मंदिर पर ही मामले को लेकर बहस हो गई।
थोड़ी देर में आरोपी और पीड़ित भी मौके पर पहुंच गए और उनमें भी बहस होने लगी। इस बहस के बाद आरोपी गौरव शर्मा ने पीड़ित की गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
वीडियो
पीड़िता ने बिलख-बिलख कर बताई आपबीती
पीड़ित की बेटी को जब अस्पताल पहुंचने पर अपने पिता की मौत की जानकारी मिली तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगी और हाथ जोड़कर सभी से इंसाफ का अनुरोध किया।
इसी समय बनाए गए वीडियो में वह कह रही है, "इंसाफ दे दो, प्लीज मुझे इंसाफ दे दो। पहले उसने मेरे साथ छेड़खानी की और जब मेरे पापा ने केस कर दिया तो उसने चिढ़ कर मेरे पापा को गोली मार दी।"
बयान
छह-सात लोगों ने किया मेरे पापा पर हमला- पीड़िता
ग्रामीणों के यह पूछने पर कि कितने लोग थे, पीड़िता ने कहा कि छह-सात लोग थे। अपने हाथों से इशारा करते हुए वह बताता है कि आरोपी ने उसके पिता को कनपटी और छाती पर गोली मारी।
पीड़िता ने वीडियो में आगे बताया कि खेतों पर आलू की खुदाई चल रही थी और उसके पिता को किसी से कोई मतलब नहीं था। वीडियो के अंत में वह आरोपी गौरव शर्मा का नाम भी बताती है।
निर्देश
मुख्यमंत्री ने दिया आरोपियों पर NSA लगाने का निर्देश
हाथरस पुलिस ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और उसके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने का निर्देश दिया है।
वहीं कांग्रेस ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी या हाथरस की इस बेटी को भी बदनाम करने की साजिश की जाएगी।
अन्य मामला
दलित युवती के गैंगरेप और हत्या के बाद सुर्खियों में रहा था हाथरस
इससे पहले सितंबर में भी हाथरस में पूरे देश को हिला देने वाला मामला सामने आया था।
तब यहां चार उच्च जाति के युवकों ने एक 19 वर्षीय दलित युवती का गैंगरेप किया था। हमले में पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और उसकी जीभ भी कट गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।
नाइंसाफी की इंतेहा ये रही कि पुलिस ने परिजनों को घर में बंद करके आधी रात को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।