पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, मां ने की शव ठिकाने लगाने में मदद
दिल्ली के बदरपुर इलाके में ऑनर किलिंग का बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इच्छा के खिलाफ बेटी के प्रेम प्रसंग और शादी करने से दुखी एक पिता ने ही गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद अपनी पत्नी की मदद से शव को ट्रॉली बैग में रखकर उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला था युवती का शव
मथुरा के कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक युवती पश्चिमी दिल्ली के बदरपुर में गली नंबर 65 गांव मोड बंद निवासी आयुषी यादव (22) के रूप में हुई है। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी पिता नितेश यादव और मां ब्रजवाला है। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को आयुषी का शव मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रॉली बैग में मिला था। उसके चेहरे और सिर पर खून तथा शरीर पर चोट के निशान थे।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
SSP ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने टावर डम्प के आधार पर फोन नंबरों को ट्रेस किया और रास्ते में लगे CCTV की फुटेज की जांच की। इसी तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए युवती की पहचान के लिए दिल्ली में पोस्टर भी लगवाए। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह युवती मां और भाई आयुष ने शव की शिनाख्त की और बिना कुछ कहे वहां से चल दिए। इसके बाद पुलिस को परिजनों पर शक हो गया।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
SSP ने बताया कि युवती की मां ब्रजवाला और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने पूरी कहानी सुना दी। इसके बाद आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आयुषी का भरतपुर निवासी युवक से अफेयर था और परिजनों को यह मंजूर नहीं था। 17 नवंबर को झगड़ा होने पर माता-पिता ने आयुषी को समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी। इससे गुस्से में पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आयुषी की हत्या कर दी।
आयुषी के रवैये से परेशान थे परिजन
SSP ने बताया कि आयुषी अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहती थी और यह परिजनों को मंजूर नहीं था। इसी तरह आयुषी ने परिवार के मना करने के बाद भी दूसरी जाति के युवक छत्रपाल से शादी कर ली थी।इससे नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर दी और पत्नी की मदद से शव को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब पिता से वारदात में काम लिया रिवॉल्वर बरामद करने में जुटी है।