
मेरठ: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को मारने के लिए दिए एक लाख रुपये
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान एक व्यक्ति के उसे मारने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी देने का मामला सामने आया है।
पिता ने एक अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को ये सुपारी दी जिसने पीड़िता को एक हानिकारक इंजेक्शन लगाया।
इंजेक्शन लगने के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने और CCTV कैमरे की फुटेज से पूरी साजिश की पोल खुल गई। पिता समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना
आरोपी पिता ने घायल अवस्था में बेटी को कराया था भर्ती
घटना मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवलोकपुरी इलाके की है। यहां शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही वह उसे निकाल कर ले गया और मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती करा दिया।
यहां भर्ती कराने के बाद रात में अचानक से युवती की तबीयत खराब हो गई।
इंजेक्शन
युवती को दिया गया था पोटैशियम क्लोराइड की हाई डोज का इंजेक्शन
जब डॉक्टर युवती की जांच करने आए तो उन्होंने पाया कि उसे पोटैशियम क्लोराइड की हाई डोज दी गई है। CCTV फुटेज खंगालने पर नरेश कुमार नामक वार्ड ब्वॉय को युवती को पोटैशियम क्लोराइड का इंजेक्शन लगाते हुए देखा गया।
पूछताछ में नरेश ने बताया कि युवती के पिता ने उसको मारने के लिए उसे एक लाख रुपये दिए थे और वह एक महिला कर्मचारी की मदद से डॉक्टर के भेष में ICU में दाखिल हुआ था।
बयान
पिता ने कहा- बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण हो रही थी बदनामी
नरेश के बयान के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानी। उसने कहा कि इससे उसकी बदनामी हो रही और परेशान होकर उसने अपनी बेटी की सुपारी दे डाली।
आरोपी पिता के साथ-साथ साजिश में सहयोग करने वाली महिला कर्मचारी सपना को भी हिरासत में ले लिया गया है।
झूठ
आरोपी पिता ने झूठ बोलकर कराया युवती को भर्ती
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने युवती को अस्पताल में भर्ती भी झूठ बोलकर कराया था।
भर्ती कराते समय उसने डॉक्टरों से बोला था कि बंदरों का झुंड आने के कारण युवती डरकर छत से गिर गई थी, जबकि वास्तव में युवती खुद आत्महत्या करने के लिए छत से कूदी थी।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुआ पोटैशियम क्लोराइड का इंजेक्शन और नरेश के पास से 90,000 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी पिता प्रोपर्टी डीलर बताया जा रहा है।