उन्नाव गैंगरेप केस: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, धरने पर बैठे अखिलेश यादव
रेप के आरोपियों द्वारा जिंदा जलाई गई उन्नाव की रेप पीड़िता के मामले की सुनवाई के फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान करते हुए कहा कि पीड़िता की मौत की खबर सुनकर दुख पहुंचा है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि जिंदा जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
क्या था मामला?
उन्नाव में 24 वर्षीय रेप पीड़िता मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी। रास्ते में रेप के दो आरोपियों ने तीन अन्य के साथ मिलकर पीड़िता को रेप का केस वापस लेने को कहा। जब पीड़िता ने मना कर दिया तो उन्होंने तेल छिड़ककर पीड़िता को आग लगा दी। इससे पीड़िता का शरीर 90 फीसदी झुलस गया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
पीड़िता का भाई बोला- लाश को दफन करेंगे, जलाने को कुछ बचा नहीं
अपनी बहन को खोने में गम में डूबे हुए पीड़िता के भाई ने कहा है कि वो अपनी बहन की लाश को दफनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब जलाने को कुछ बचा नहीं है इसलिए परिवार ने उसे दफनाने का फैसला किया है।
पीड़िता के पिता ने कहा- दोषियों को हो फांसी
घटना के बाद पीड़िता के पिता ने कहा दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, "मैं सरकार और प्रशासन से चाहूंगा कि वो दोषियों को फांसी की सजा दे या उन्हें महिला डॉक्टर के आरोपियों की तरह गोली मार दें। मुझे कोई लालच नहीं है। मैं घर नहीं बनवाना चाहता। मुझे और कुछ नहीं चाहिए।" पीड़िता ने भी अपने भाई को कहा था कि वह जीना चाहती थी और दोषियों को फांसी होते देखना चाहती थी।
घटना के विरोध में धरने पर बैठे अखिलेश यादव
उन्नाव में हुई घटना के विरोध में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसे 'काला दिन' बताते हुए राज्य की कानून व्यवस्था की बदतर होती स्थिति के लिए योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जब तक देश हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के सदमे से निकल पाता, उससे पहले ही उन्नाव की रेप पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव
प्रियंका ने योगी सरकार को लपेटा
इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राज्य सरकार पर सवाल उठाए। प्रियंका ने कहा कि उन्नाव में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी थी। इसके बावजूद सरकार ने पीड़िता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। उनका इशारा जुलाई में एक अन्य रेप पीड़िता की कार के साथ हुई दुर्घटना की तरफ था। इस पीड़िता ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोप लगाए थे। प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव भी पहुंची।