Page Loader
ड्रोन से निपटने के लिए किसानों का देसी जुगाड़, मुल्तानी मिट्टी और पतंगों का इस्तेमाल
किसान आंदोलन में पुलिस के ड्रोन से निपटने के लिए किसान अपना रहे देसी जुगाड़

ड्रोन से निपटने के लिए किसानों का देसी जुगाड़, मुल्तानी मिट्टी और पतंगों का इस्तेमाल

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2024
05:05 pm

क्या है खबर?

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पंजाब-हरियाणा की शंभू सीमा पर रोकने के लिए हरियाणा पुलिस आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है, जिनसे निपटने के लिए किसानों ने देसी तरीका निकाला है। किसान जूट के गीले बोरों से लेकर मुल्तानी मिट्टी और पतंग उड़ाकर ड्रोन से मुकाबला कर रहे हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, किसान ड्रोन को पतंग की डोर में उलझाकर नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी किसानों ने पतंग उडाकर ड्रोन को खदेड़ा।

जुगाड़

किसान क्यों लगा रहे चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी?

रिपोर्ट के मुताबिक, किसान अपने चेहरे पर मुल्तामी मिट्टी का लेप कर रहे हैं, ताकि आंसू गैस के प्रभाव से बचा जा सके। मुल्तानी मिट्टी शीतलता प्रदान करती है, जिससे केमिकल की जलन काफी कम होती है। किसानों ने आंखों में एयर टाइट चश्मे लगा रखे हैं और मास्क लगाया हुआ है। जूट की गीली बोरियों को ट्रैक्टर के आगे बांधा गया है, ताकि आंसू गैस का असर कम हो। किसान मिट्टी उड़ाने की मशीन भी उपयोग कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

पतंग से ड्रोन को भगाते किसान