
MSP को लेकर पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन, किसान नेता दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी
क्या है खबर?
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत तमाम अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है।
बुधवार को पंजाब के किसानों ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन शुरू किया है।
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर पंजाब के लोगों को सभी रेलवे स्टेशन और रेल क्रासिंग पर जुटने का आह्वान किया है।
किसानों के आंदोलन से राज्य भर में रेल सेवाएं बाधित होने का अनुमान है।
आंदोलन
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की सेहत बिगड़ी
मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पिछले 22 दिन से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है।
डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के तेजी से गिरने की बात कही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। हालांकि, इसके बाद भी दल्लेवाल अपनी हड़ताल नहीं तोड़ रहे हैं।
बता दें कि किसान पिछले 8 महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
आंदोलन की जानकारी देते किसान नेता
#WATCH | Amritsar | Farmer Leader Sarwan Singh Pandher says, "Yesterday both the unions at the Khanauri border made a decision and put it before the country. The committee formed by the Supreme Court failed to resolve all the issues on time...Earlier, we had pointed out the… pic.twitter.com/DNZRkY7PNB
— ANI (@ANI) December 18, 2024