हरियाणा: सूरजमुखी के बीज MSP पर न खरीदने पर किसानों का प्रदर्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
हरियाणा सरकार द्वारा सूरजमुखी के बीज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर न खरीदने के फैसले से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। किसानों ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम किया। इस दौरान तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहा। पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड लगा रखे हैं। किसानों का कहना है कि उनकी मांग पूरी न होने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसानों ने 5 जून को दिया था अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रहे किसानों को भारतीय किसान यूनियन (BKU) का समर्थन मिला है। किसान काफी समय से सूरजमुखी के बीज की खरीद को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया। किसान नेताओं का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को 1 जून से 5 जून तक अल्टीमेटम दिया था, ताकि उनकी मांगों पर विचार किया जा सके। सोमवार को अल्टीमेटम का समय खत्म होने पर किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा।