केरल के डॉक्टर का प्रसिद्ध 'द लिवर डॉक्टर' एक्स अकाउंट निलंबित, करते थे आयुर्वेद की आलोचना
कर्नाटक की बेंगलुरू सिविल कोर्ट के आदेश पर केरल के हेपेटोलॉजिस्ट डॉ सिरिएक एबी फिलिप्स का एक्स अकाउंट निलंबित कर दिया गया है। कोर्ट ने 24 सितंबर को हिमालय वेलनेस कॉर्पोरेशन द्वारा दायर एक मामले में 'द लिवर डॉक्टर' नाम से चल रहे अकाउंट को विश्वभर में निलंबित करने के लिए एकपक्षीय निषेधाज्ञा आदेश पारित किया। फिलिप्स पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के खिलाफ मानहानिकारक आरोप लगाए थे। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी, 2024 को होगी।
क्या है मामला?
शिकायत के अनुसार, डॉ फिलिप्स ने अपने अकाउंट पर कंपनी के उत्पादों और पोस्ट की गई सामग्रियों के खिलाफ अपमानजनक बयान और सामग्री पेश की, जिसे कंपनी ने गलत और अनुचित बताया है। फैसले में कोर्ट ने संकेत दिया कि ऐसी सामग्रियों को जल्द से जल्द हटाने के लिए एकपक्षीय निषेधाज्ञा जारी करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी पोस्ट से प्रभावित होने वाले व्यक्ति का नुकसान कम किया जा सके।
कौन हैं डॉ सिरिएक एबी फिलिप्स?
इंडिया टुडे के मुताबिक, डॉ एबी फिलिप्स आयुर्वेद का कथित पर्दाफाश करने वाले डॉक्टर के रूप में लोकप्रिय हैं और वैकल्पिक दवाओं के उपयोग के कारण उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से पीड़ित रोगियों का इलाज करते हैं। डॉ फिलिप्स 2019 से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मौजूद हैं। वह सरकार की पहल, आयुष मंत्रालय और आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक चिकित्सा में शिक्षा और अनुसंधान के विकास की आलोचना करते रहे हैं।