बिना परिजनों को बताए दिल्ली आया था नवरीत, ट्रैक्टर परेड के दौरान गई जान
क्या है खबर?
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जान गंवाने वाले उत्तराखंड के नवरीत सिंह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे और उनके परिवार को इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि वह आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।
वह घर से किसी रिश्तेदार के यहां जाने की कहकर निकले थे और उसके बाद आंदोलन में शामिल गए। नवरीत की दो साल पहले शादी भी हो चुकी है और उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में हैं।
पृष्ठभूमि
ट्रैक्टर पलटने से हुई थी नवरीत की मौत
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हंगामे के दौरान ITO पर ट्रैक्टर पलटने से 27 वर्षीय नवरीत की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि नवरीत टक्कर मारकर बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसका ट्रैक्टर पलट गया।
पुलिस के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बाकी किसानों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। उसने सबूत के तौर पर एक CCTV फुटेज भी जारी किया है।
आरोप
बिलासपुर के किसान ने उठाए पुलिस के दावे पर सवाल
हालांकि उत्तराखंड के बिलासपुर के किसान मणिदेव चतुर्वेदी ने पुलिस के इस दावे पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा, "पुलिस ने नवरीत पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इनमें से एक गोला नवरीत के सिर पर लगा जिसके बाद उसने स्टीयरिंग व्हील का नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।"
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस ने नवरीत की कोई मदद नहीं की। कुछ किसानों ने नवरीत को गोली मारे जाने का दावा भी किया. हालांकि ये महज अफवाह निकली।
बयान
परिजनों ने कहा- हमें नहीं पता था दिल्ली में है नवरीत
पुलिस और किसानों के इन अलग-अलग दावों के बीच रामपुर जिला प्रशासन और पुलिस मंगलवार शाम नवरीत के परिजनों से मिलने के लिए जिले के डिबडिबा गांव पहुंचे।
यहां परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि नवरीत दिल्ली में है और किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह बाजपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए घर से निकला था और शायद वहीं से दिल्ली चला गया।
बयान
स्थानीय किसानों ने परिवार को दी मौत की सूचना
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, नवरीत के पिता साहब सिंह ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन में शामिल स्थानीय किसानों ने उन्हें उनके बेटे की मौत के बारे में सूचित कर दिया था।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहा था नवरीत
परिजनों के अनुसार, नवरीत ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में वहां से वापस लौटा था।
बिलासपुर के सर्कल ऑफिसर सतीश कुमार ने कहा, "परिवार ने हमें बताया कि नवरीत ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। वह वहां ग्रेजुएशन कर रहा था और किसी कारण से वापस लौट कर आया था। हम कारणों का पता लगा रहे हैं।"
नवरीत की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी भी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही हैं।