मध्य प्रदेश: इच्छा के खिलाफ प्रेम संबंध रखने पर परिजनों ने की नाबालिग बेटी की हत्या
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सानवाद थाना क्षेत्र के खंगवाड़ा गांव ऑनर किलिंग का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां परिजनों ने नाबालिग बेटी के इच्छा के विरुद्ध प्रेम संबंध रखने पर उसकी हत्या कर दी। चौंकाने वाले बात यह है कि परिजनों ने हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी माता-पिता सहित पांच परिजनों को गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों ने गला दबाकर की किशोरी की हत्या
सनावद के थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया कि मृतक किशोरी रेशमा (17) पुत्री राकेश वंश है। वह किसी अन्य जाति के युवक से प्रेम संबंध में थी। परिजन इस रिश्ते के पूरी तरह से खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि गत 16 मार्च को परिजनों ने रेशमा को मोबाइल से लड़के का नंबर हटाने के लिए कहा था। किशोरी ने मना कर दिया और घर से भागने का प्रयास किया। परिजनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने शव को कुए में डालकर दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वारदात के बाद परिजनों ने रेशम के शव को घर के पास स्थित एक कुंए में फेंक दिया और 17 मार्च को आरोपी पिता राकेश ने थाने पहुंचकर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट में उसने कहा कि अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो 18 मार्च को रेशमा का शव घर से कुछ दूर कुएं में मिल गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हुआ शक
SP चौहान ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। इसमें मौत का कारण पानी में डूबने से ना होकर मुंह दबाकर दम घुटने से होना बताया गया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए बड़वाह पुलिस उपाधीक्षक मान सिंह ठाकुर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। जांच में रेशम के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ गई। इसके बाद पुलिस को मामले में ऑनर किलिंग का शक हो गया और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में परिजनों ने स्वीकार की वारदात
SP चौहान ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने रेशमा के माता-पिता से सख्ती से पूछताछ करना शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में परिजनों के अलग-अलग बयानों में वह फंस गए और उन्होंने रेशमा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि रेशमा किसी अन्य जाति के युवक से प्यार करती थी। मना करने पर उसने घर से भागने का प्रयास किया था।
पुलिस ने माता-पिता सहित पांच परिजनों को किया गिरफ्तार
SP चौहान ने बताया कि मामले में पिता राकेश वंश, मां रेखा वंश, भाई रोहित वंश, चाची पिंकी अंजले और चाचा महेश अंजले को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वारदात में काम लिए गए दुपट्टे को भी बरामद कर लिया गया है।