तमिलनाडु में बारिश से भारी तबाही; 500 रेल यात्री फंसे, बचाव कार्य में जुटी वायुसेना
क्या है खबर?
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
हजारों की संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए भारतीय सेना और अन्य बचाव दल राहत अभियान में लगे हुए हैं।
राज्यपाल आरएन रवि ने बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा के लिए चेन्नई के राजभवन में बैठक बुलाई है।
'येलो अलर्ट'
IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा, "तमिलनाडु और कराईकल के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। अगले 3 घंटों में तमिलनाडु के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।"
इसके अलावा कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में एक या 2 स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
चेतावनी
कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है।
IMD ने कहा, "40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दक्षिण तमिलनाडु तट के साथ-साथ, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, लक्षद्वीप क्षेत्र और आसपास के दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर हवा के प्रबल होने की संभावना है।"
भारी बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बिजली आपूर्ति और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है।
फंसे लोग
ट्रेन स्टेश पर फंसे 500 यात्री
बारिश के कारण थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंचटम स्टेशन पर लगभग 800 यात्री फंस गए हैं, जिनमें से 300 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन लोगों को एक स्कूल में ठहराया गया है।
मदुरै से हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है।
दक्षिण रेलवे की 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है।
जानकारी
भारी बारिश की चपेट में कई जिले
IMD के अनुसार, तमिलनाडु का थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिला बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है। इन जिलों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है। दक्षिणी तमिलनाडु में ज्यादातर जगहों पर हल्की से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
राहत बचाव
बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाले गए 7,500 लोग
राज्य सरकार ने राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 250 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। अब तक बाढ़ में फंसे 7,500 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों के लिए 6,000 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी की है।
उन्होंने राहत और बचाव के लिए केंद्र से 12,000 करोड़ रुपये की मांग की है।
बैठक
राज्यपाल आज करेंगे समीक्षा बैठक
राज्यपाल रवि राज्य में बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा के लिए आज चेन्नई के राजभवन में केंद्रीय एजेंसियों और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
NDRF, सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, दक्षिणी रेलवे, डाक विभाग और BSNL के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल ने मुख्य सचिव को स्थिति का जायजा लेने और लोगों तक मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं।