अमेरिका में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय की चुप्पी, क्या कहा?
अमेरिका की यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर चल रही खबरों पर विदेश मंत्रालय ने चुप्पी साधी है। गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "अभी प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकें हैं जिन्हें हम तय करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी मैं किसी खास बैठक के बारे में नहीं बता पाऊंगा, चाहे बैठक तय हुई हो या नहीं। हम देख रहे हैं कि हमारे पास कितना समय है।"
सुनिए, विदेश सचिव की पूरी बात
ट्रंप ने किया है दावा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कुछ दिन पहले मिशिगन के फ्लिंट में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का दावा किया था। हालांकि, ट्रंप ने अपनी मुलाकात का ज्यादा विवरण साझा नहीं किया था। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे।