अमेरिका में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय की चुप्पी, क्या कहा?
क्या है खबर?
अमेरिका की यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर चल रही खबरों पर विदेश मंत्रालय ने चुप्पी साधी है।
गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "अभी प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकें हैं जिन्हें हम तय करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी मैं किसी खास बैठक के बारे में नहीं बता पाऊंगा, चाहे बैठक तय हुई हो या नहीं। हम देख रहे हैं कि हमारे पास कितना समय है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, विदेश सचिव की पूरी बात
#WATCH | When asked if PM Modi will meet former US President Donald Trump during his upcoming US visit, Foreign Secretary of India, Vikram Misri says,"...There are many meetings with the Prime Minister right now which we are trying to fix. Right now, I will not be able to tell… pic.twitter.com/mwAnKP4koy
— ANI (@ANI) September 19, 2024
दावा
ट्रंप ने किया है दावा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कुछ दिन पहले मिशिगन के फ्लिंट में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का दावा किया था।
हालांकि, ट्रंप ने अपनी मुलाकात का ज्यादा विवरण साझा नहीं किया था।
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे।