Page Loader
पाकिस्तान के साथ संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- बिना रूकावट बातचीत का दौर खत्म हुआ
पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर क्या बोले एस जयशंकर

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- बिना रूकावट बातचीत का दौर खत्म हुआ

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2024
02:20 pm

क्या है खबर?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ पुराने तनाव को लेकर शुक्रवार को कहा कि उनके साथ निर्बाध बातचीत का दौर खत्म हो चुका है। दिल्ली में एक किताब के विमोचन पर जयशंकर बोले, "पाकिस्तान के साथ निर्बाध बातचीत का युग समाप्त हो चुका है। कार्रवाई के परिणाम होते हैं। जहां ​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है, अनुच्छेद 370 समाप्त हो चुका है। इसलिए, मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं।"

बयान

आगे क्या बोले जयशंकर?

जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ मौजूदा स्थिति में संबंध जारी रखने पर संतुष्टि के बारे कहा, "यह हां भी है और न भी है। मैं यह कहना चाहता हूं कि हम निष्क्रिय नहीं हैं, और चाहे घटनाक्रम सकारात्मक हो या फिर नकारात्मक दिशा में हों, हम किसी भी तरह से अपना जवाब देंगे।" उन्होंने भारत के पड़ोसियों के साथ संबंधों पर कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं, ऐसा कौन देश है जिसे पड़ोसियों से चुनौती नहीं है।

आमंत्रण

पाकिस्तान के न्यौते को लेकर बढ़ रही जिज्ञासा

पिछले कई सालों से ठप पड़ी पाकिस्तान और भारत की बातचीत के बीच लोगों की जिज्ञासा तब बढ़ गई, जब पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां आने का न्यौता दिया गया है। दरअसल, 15-16 अक्टूबर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होनी है। इसमें SCO के शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन होगा। सम्मेलन में भारत के शामिल होने को लेकर अभी कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन संभावना से इंकार नहीं है।

जानकारी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हुए थे शामिल

भारत ने पिछले साल ऑनलाइन SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शामिल हुए थे। उस दौरान SCO विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा पहुंचे थे, जो 12 वर्षों बाद पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री थे।