दिल्ली: बाढ़ के कारण 4 सीमाओं से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली में बाढ़ के कारण दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 4 सीमाओं से भारी वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक लगा दी। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध अंतरराज्यीय यात्री बसों पर भी लगाया गया है।
5 राज्यों से आने वाली बसें सिंघु बार्डर पर रुकेंगी
विभाग के आदेश के मुताबिक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से आने वाली अंतरराज्यीय बसें ISBT कश्मीरी गेट से होते हुए सिंघु बार्डर पर रुक जाएंगी। सरकार की ओर से यह आदेश आवश्यक सामग्रियों के वाहनों पर लागू नहीं किया गया है। दवाएं, सब्जियां, फल, अनाज, दूध, बर्फ और पेट्रोलियम उत्पादों के वाहनों को इससे छूट दी गई है। बता दें कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर रिकॉर्ड 208.62 मीटर पर पहुंच गया है।