भारत में 2035 तक बढ़ेगी बिजली की खपत, केवल AC मेक्सिको से ज्यादा बिजली खर्च करेंगे
क्या है खबर?
भारत में बिजली की खपत तेजी से बढ़ने वाली है। यह संभावना अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य 2024 की रिपोर्ट में जताई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश की बढ़ती ऊर्जा की मांग जल्द ही कई देशों से आगे निकल जाएगी, 2035 तक केवल एयर कंडीशनर (AC) मेक्सिको के पूरे बिजली उपयोग से अधिक बिजली की खपत करेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो भारत में एयर कंडीशनर की संख्या 2035 तक 4.5 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
खुलासा
रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में तेल की खपत में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी, 2035 तक मांग में लगभग 2 मिलियन बैरल प्रतिदिन की वृद्धि होने का अनुमान है।
भारत का स्टील उत्पादन 2035 तक 70 प्रतिशत तक बढ़ने वाला है, जबकि सीमेंट उत्पादन में 55 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। ये उद्योग कोयले पर निर्भर है।
कोयले की मांग के बावजूद भारत में 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बैटरी भंडारण क्षमता होने की उम्मीद है।
खपत
भारत में बढ़ रही ऊर्जा की खपत
भारत में दुनिया की सबसे अधिक आबादी है और यह तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में यहां सभी क्षेत्रों में ऊर्जा की मांग बढ़ रही है।
IEA का अनुमान है कि अगले 10 सालों में भारत ऊर्जा मांग वृद्धि में दुनिया का नेतृत्व करेगा। भारत की सड़कों पर रोज 12,000 नई कारें जुड़ रही हैं।
तेल, गैस, कोयला, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा की मांग को देखते हुए भारत वैश्विक ऊर्जा बाजार में प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा।