जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, मूसा के करीबी समेत छह आंतकियों को किया ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। ये सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों में जाकिर मूसा का करीबी सोलिहा भी मारा गया। सोलिहा, जाकिर मूसा के आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद का उप प्रमुख था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
जांच अभियान खत्म
इंटरनेट और रेल सेवा बंद
आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान त्राल-अवंतिपुरा रोड पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद एहतियात के तौर पर बनिहाल और श्रीनगर के बीच ट्रेन और दक्षिण कश्मीर की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पिछले हफ्ते भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढे़र किया था।
इस साल 250 से ज्यादा आतंकी ढेर
घाटी में इस साल 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत अब तक 250 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। पिछले साल यह आंकड़ा 213 था। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच 85 आतंकवादियों को ढ़ेर किया गया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले पांच महीनों में 10 सुरक्षाकर्मी शहीद और 386 जवान घायल हुए हैं।
टॉप लिस्ट के 12 में से 9 आतंकी ढ़ेर
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी की गई टॉप 12 आतंकियों की लिस्ट में से 9 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। साथ ही इस साल घाटी में आतंक के ग्राफ में 50 फीसदी की कमी आई है।