उत्तर प्रदेश: मेरठ में बीच से टूटी इलेक्ट्रिक स्कूटी, कंपनी ने वापस लेने से किया इनकार
क्या है खबर?
अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाका होने और आग लगने की खबर आती थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी दो हिस्सों में बंट गई।
भारत समाचार के मुताबिक, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की मैगनस एम्पियर EX सड़क पर चलते हुए अचानक बीच से टूट गई और बेस चेसेस दो हिस्सों में बंट गया।
इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। कंपनी ने इसे वापस लेने से इनकार कर दिया है।
नुकसान
1.37 लाख रुपये की थी स्कूटी
जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटी की कीमत बाजार में 1.37 लाख रुपये बताई जा रही है। ग्राहक ने ग्रीव्स के जिस आधिकारिक डीलर से यह स्कूटी खरीदी थी, उसका शोरूम मेरठ के पीएल रोड पर है।
ग्राहक धर्मेंद्र ने बताया कि वह स्कूटी लेकर कंपनी में लौटाने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने खराब स्कूटी लेने से मना कर दिया।
इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में धमाके और आग लगने की खबरों के बीच ये इस तरह का पहला मामला है।