Page Loader
चुनाव आयोग की पहल: रिमोट EVM से वोट डाल सकेंगे प्रवासी, नहीं करनी पड़ेगी यात्रा
चुनाव आयोग की पहल पर बहु निर्वाचन रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के उपयोग को लाने की तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीरः विकिमीडिया)

चुनाव आयोग की पहल: रिमोट EVM से वोट डाल सकेंगे प्रवासी, नहीं करनी पड़ेगी यात्रा

लेखन गजेंद्र
Dec 29, 2022
12:41 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने एक बहु-निर्वाचन रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) का परिचय कराया है। यह एक RVM देश के 72 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट को स्वीकार करेगी और अलग-अलग व्यक्ति क्षेत्र के अनुसार वोट डलवा सकेगा। अगर चुनाव आयोग की इस पहल को सहमति मिल जाती है तो आने वाले समय में अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों या जिलों में काम करने वाले प्रवासियों को मतदान के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र तक यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

पहल

सभी राजनीतिक दलों को डेमो दिखाने के लिए बुलाया गया

आयोग के अनुसार, भारत की एक तिहाई व्यस्क आबादी कई कारणों से वोट नहीं कर पाती, जिसमें प्रवास एक कारण है। इसलिए यह मशीन घूम-घूम कर वोट ले सकेगी जो प्रवासियों को अनचाही यात्रा से बचाएगी। मशीन का डेमो 16 जनवरी, 2023 को होगा, जिसमें टेक्नीकल एक्सपर्ट कमेटी के लोग भी होंगे। आयोग सभी राजनीतिक दलों से 31 जनवरी तक इससे जुड़ी तकनीक, कानून, मतदान प्रक्रिया पर बदलाव के सुझाव लेगी। उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।