Page Loader
लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 4,650 करोड़ रुपये, 2019 चुनाव से अधिक
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 4,650 करोड़ रुपये, 2019 चुनाव से अधिक

लेखन गजेंद्र
Apr 15, 2024
02:47 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए अलग-अलग राज्यों से 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह बरामदगी 2019 लोकसभा चुनाव की कुल बरामदगी से अधिक है। इंडिया टुडे के मुताबिक, आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 1 मार्च को आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से अधिकारियों ने प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। आयोग की टीमें 24 घंटे काम में लगी हैं।

रिकॉर्ड

75 सालों का रिकॉर्ड टूटने की ओर अग्रसर

रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग ने एक बयान में बताया कि 2024 के चुनाव में जिस तरह की जब्ती हो रही है, उससे लग रहा है कि यह 75 सालों में आम चुनाव में हुई जब्ती का रिकॉर्ड तोड़ देगी। अधिकारियों ने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान उड़न दस्ता, सांख्यिकी निगरानी दल, वीडियो देखने वाली टीमें और सीमा चौकियों पर तैनात टीमें हर प्रकार की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सूचना के बाद छापे पड़ रहे हैं।

जांच

मुफ्त की चीजें वितरित करने पर भी नजर

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यों में नकदी, शराब, मुफ्त चीजें, मादक और नशीले पदार्थों की आवाजाही और वितरण न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।