
उत्तर प्रदेश: साइकिल से महिला को लगी टक्कर, लोगों ने बुजुर्ग की पीट-पीट कर मार डाला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के कोठियारी गांव में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
एक 60 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल से बाजार जा रहा था। उसी दौरान आगे चल रही एक महिला के साइकिल से धक्का लग गया। इसको लेकर बुजुर्ग ने माफी भी मांगी, लेकिन कुछ लोगों ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
प्रकरण
झगड़े के बाद लोगों ने की बुजुर्ग की पिटाई
TOI के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग रामेश्वर (60) है। वह गुरुवार को साइकिल से किसी काम से बाजार जा रहा था।
रास्ते में आगे चल रही एक महिला के टक्कर लग गई। इससे वह सड़क पर गिर गई। बुजुर्ग ने महिला को उठाकर माफी मांगी, लेकिन उसके परिजनों ने बुजुर्ग से झगड़ा शुरू कर दिया।
बहस होने के बाद कुछ लोगों ने बुजुर्ग की बेहरमी से पिटाई कर दी। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
आरोप
मृतक के पुत्र ने लगाया पानी में डुबोकर जान लेने का आरोप
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रामबाबू ने आरोप लगाया कि उसके पिता की पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उन्हें अचेत अवस्था में पानी से भरे गड्ढे में डुबोने का भी प्रयास किया था।
उन्होंने अपनी क्रूरता से उसके पिता की जान ले ली। उसने आरोप लगाया कि कुछ अन्य लोगों ने उसके पिता को बचाने का भी प्रयास किया था, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमका दिया। बाद में आरोपी उसके पिता को घायल कर छोड़ गए।
मांग
मृतक के पुत्र के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
मामले में मृतक के पुत्र ने मारपीट करने वालों को पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
इसको लेकर थानाप्रभारी ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।