Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा, आठ की मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वाहन को लगाई गई आग और प्रदर्शन करते लोग।

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा, आठ की मौत

Oct 03, 2021
09:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) अजय मिश्रा के बेटे की कार की टक्कर से दो किसानों की मौत होने के बाद किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई। इसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और हिंसक झड़पें भी हुई। इसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

प्रकरण

लखीमपुर खीरी में क्या हुआ था?

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अपने पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे मंत्री मिश्रा का किसान विरोध कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि थे। मिश्रा के बेटे आशीष उपमुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान किसानों ने उनकी कार के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है आशीष ने कथित तौर पर किसानों पर कार चढ़ा दी। जिससे दो किसानों की मौत हो गई।

प्रदर्शन

घटना के बाद किसानों ने लगाई तीन वाहनों को आग

NDTV के अनुसार, मंत्री मिश्र के बेटे आशीष उर्फ मोनू मिश्रा द्वारा किसानों पर कार चढ़ाने और दो किसानों की मौत होने के बाद किसान भड़क गए और उन्होंने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्र दर्शनकारियों ने मिश्रा के बेटे की कार सहित दो अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि हिंसा में अब तक दो प्रदर्शनकारी और चार भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

जानकारी

BKU नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

BKU नेता राकेश टिकैत घटना को लेकर लखीमपुर खीरी रवाना हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई। तेजेंद्र सिंह विर्क भी घायल हो गए।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वाहनों को लगाई गई आग का वीडियो

सफाई

मंत्री मिश्र ने दी बेटे के घटनास्थल पर मौजूद नहीं होने की सफाई

घटना को लेकर मंत्री मिश्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जहां पर घटना हुई है, वहां उनका बेटा मौजूद नहीं था। इस बात के सबूत वीडियो के तौर पर उनके पास हैं। घटना के बाद प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने तीन भाजपा नेता और एक चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लखीमपुर जिला कलक्टर ने कहा कि गाड़ी के रौंदने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि गाड़ी के पलटने से चार मौतें हुई हैं।

सुरक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG को किया रवाना

क्षेत्र में हालात बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी के लिए रवाना कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत करने के प्रयास में जुटी है। लखीमपर खीरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अरुण कुमार ने बताया कि हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

जानकारी

मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी। इसी तरह घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सख्ती

प्रशासन ने इंटरनेट पर लगाया बैन

लखीमपुर खीरी में हुई इस हिंसात्मक घटना को लेकर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। इसको लेकर प्रशासन ने क्षेत्र में अगले आदेश तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। ऐसे में अब लोग मोबाइल फोन पर इंटरनेट और SMS की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। खबर यह भी है कि शामली में सैकड़ों किसान सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखीमपुर और आसपास के जिलों में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।

निशाना

राहुल और प्रियंका गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'भाजपा किसानों से कितनी नफरत करती है? यदि वो आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। यह किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।'

अन्य

अखिलेश यादव ने की सरकार की आलोचना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उत्तर प्रदेश दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।'