उत्तर प्रदेश: कौशाम्बी में कार पर पलटा रेत से भरा ट्रक, आठ लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार तड़के देवीगंज चौराहे पर रेत से ओवरलोड हुए ट्रक के अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट जाने से कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर काम में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन ने बताया कि कोखराज के शहजादपुर गांव निवासी मोहनलाल गुप्ता (रिटायर सचिव सहकारी समिति) के बेटे पंकज अग्रहरि की मंगलवार को शादी थी। बरात कड़ा कोतवाली के देवीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद बुधवार तड़के तकरीबन चार बजे नागपुर (महाराष्ट्र) में रहने वाले रिश्तेदार की कार से दूल्हे की बहन सहित 10 लोग घर के लिए रवाना हो गए। उसी दौरान हादसा हो गया।
अनियंत्रित होकर कार पर पलटा रेत से भरा ट्रक
SP अभिनंदन ने बताया कि अंधेरा होने के कारण कार चालक रास्ता भूल गया और बजाय लेहदरी की तरफ घूम गया। देवीगंज चौराहे से लेहदरी की तरफ टर्न होते ही उसे भूल का एहसास हुआ तो वह गाड़ी खड़ीकर समझने लगा। इसी बीच रेत से ओवरलोड हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इससे कार सवार सभी लोग ट्रक के नीचे दब गए। हालांकि, उस दौरान दूल्हे की भांजी और ममेरी बहन ने कार से कूदकर जान बचा ली।
हादसे में इनकी हुई मौत
SP अभिनंदन ने बताया कि हादसे में प्रयागराज के अल्लापुर निवासी दूल्हे की बहन शशि देवी (35) पत्नी रमेश गुप्ता, भांजा ओम गुप्ता (8) पुत्र रमेश गुप्ता, राजरूपपुर निवासी चाची रोशनी देवी (50) पत्नी बसंतलाल गुप्ता, चचेरी बहन नेहा (18) पुत्री बसंतलाल गुप्ता, मामी पूनम देवी (42) पत्नी हनुमान प्रसाद, ममेरी बहन मुस्कान (15), पड़ोसी सीमा तिवारी(16) और चालक शिवराज सरोज (23) की मौत हो गई। इसी तरह ममेरी बहन साक्षी (13) भांजी श्वेता (13) घायल हो गई।
हादसे के बाद घटना स्थल पर लगा जमा
SP अभिनंदन ने बताया कि हादसे के बाद घटना स्थल पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को कार से हटाया गया और यातायात सुचारू कराया। इसके साथ ही कार में फंसे शवों को निकालकर अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया।
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक
हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर अमित कुमार ने भी अस्प्ताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के मदद के निर्देश दिए।