Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ईद की मुबारकबाद दी, जानिए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने ईद की मुबारकबाद दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ईद की मुबारकबाद दी, जानिए क्या कहा

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2025
10:09 am

क्या है खबर?

भारत में सोमवार को मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सभी को मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ईद पर सद्भाव और दयालुता को बढ़ाने की बात कही है, जबकि राहुल ने शांति, खुशी और समृद्धि की कामना की है। राष्ट्रपति मुर्मू ने हिंदी और उर्दू में बधाई संदेश लिखकर समृद्धि की कामना की है।

बधाई

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने क्या लिखा?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अंग्रेजी में लिखा, 'ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्यौहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!' राहुल ने भी एक्स पर अंग्रेजी में लिखा, 'ईद मुबारक! यह खुशी का अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।' बता दें कि सुबह ईद की नमाज के लिए लाखों मुस्लिम मस्जिदों में एकत्र हुए।

ट्विटर पोस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश