Page Loader
गोवा में कैसीनो पर छापेमारी के दौरान ED टीम पर हमला, अधिकारियों को बंधक भी बनाया
गोवा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला

गोवा में कैसीनो पर छापेमारी के दौरान ED टीम पर हमला, अधिकारियों को बंधक भी बनाया

Dec 14, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

गोवा के समुद्र तट से दूर एक कैसीनो क्रूज कैसीनो प्राइड पर गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी करने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमले का आरोप कैसीनो के निदेशक और कर्मचारियों पर लगा है। कहा जा रहा है कि कैसीनो कर्मचारियों ने ED के सहायक निदेशक पोलुरी चेन्ना केशव राव और उनकी टीम को एक कमरे में बंधक बनाकर हमला किया था।

कार्रवाई

पुलिस ने कैसीनो निदेशक सहित 3 के खिलाफ दर्ज किया मामला

पणजी पुलिस ने इस मामले में कैसीनो निदेशक अशोक वाडिया और 2 वरिष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लोक सेवक पर हमला करना, आदेशों की अवहेलना करना, लोक सेवक को धमकाना, बंधक बनाना और सबूतों से छेड़छाड़ करना शामिल है। शिकायत में राव ने बताया कि तलाशी की कार्यवाही कैसीनो संचालन में बाधा डाले बिना की गई थी।

हमला

कर्मचारियों ने क्यों किया हमला?

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कैसीनो निदेशक वाडिया और गोपाल नाइक बिना अनुमति के तलाशी क्षेत्र में घुस आए थे। तलाशी लिए जाने का वारंट दिखाए जाने के बाद भी वाडिया ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और ED टीम पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। राव का आरोप है कि नाइक ने अधिकारियों को शारीरिक नुकसान पहुंचाने और राजनीतिक संबंधों के जरिए नौकरी में दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

छोड़छाड़

आरोपियों ने की सबूतों से छेड़छाड़

शिकायत के अनुसार, कैसीनो कर्मचारियों ने जबरन ED टीम को तलाशी क्षेत्र से हटा दिया गया और दूसरे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद कथित तौर पर उन्हें सबूतों के रूप में एकत्र किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को वापस करने तथा उनमें से डेटा मिटाने के लिए मजबूर किया गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि घटना के दौरान 4.3 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी गायब भी गायब कर दी गई थी।