शराब नीति मामले में अब AAP विधायक दुर्गेश पाठक को ED का समन, पूछताछ को बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। पाठक को सोमवार को दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। इससे पहले जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार से मामले में कुछ दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की। बता दें कि कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पाठक को समन भेजने की आशंका जताई थी।
पाठक क्यों हैं एजेंसी के निशाने पर?
पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान वहां राज्य प्रभारी थे और मौजूदा समय में दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक हैं। वह AAP के गठन के समय से पार्टी से जुड़े हैं। हिंदुस्तान के मुताबिक, कई लोगों से पूछताछ में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान नकद भुगतान को लेकर पाठक का नाम सामने आया। एजेंसी शराब नीति के मामले में इन्हीं बयानों के आधार पर पाठक से पूछताछ करना चाहती है।
शराब नीति मामले में AAP घिरी
शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद अन्य नेता भी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। एजेंसी ने पाठक से पहले कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी समन भेजा था। इससे पहले आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभावना जताई थी कि ED उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर सकती है। मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं, वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को महीनों बाद जमानत मिली।