मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए ED ने दिया एयर एंबुलेंस भेजने का प्रस्ताव
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में भगौड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के अपनी सेहत को लेकर किए गए दावे को गुमराह करने वाला बताया है। चोकसी ने 18 जून को हलफनामा दायर कर कहा था कि उसने विदेशों में मेडिकल जांच और उपचार के लिए जनवरी 2018 में देश छोड़ा था। एंटिगा में रह रहे चोकसी ने कहा कि अगर कोर्ट को उचित लगे तो वह जांच अधिकारी को एंटीगा भेजने का निर्देश दे सकती है।
चोकसी के लिए एयर एंबुलेंस भेजने का प्रस्ताव
ED ने शनिवार को चोकरी से इस हलफनामे के जवाब में अपना हलफनामा पेश किया है। इसमें ED ने कहा कि चोकसी के सेहत को लेकर दावे कोर्ट को गुमराह करने वाले हैं और निश्चित रूप से कानूनी प्रक्रिया को विलंब करने का एक प्रयास है। ED ने कहा कि वह चोकसी को एंटीगा से भारत लाने को लेकर चिकित्सकीय विशेषज्ञों के साथ एक एयर एंबुलेंस और भारत में तमाम आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
चोकसी के खिलाफ जारी है रेड-कॉर्नर नोटिस
ED ने अपने हलफनामे में कहा कि चोकसी ने जांच में कभी सहयोग नहीं किया। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है। इंटरपोल ने एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। उसने भारत लौटने से साफ इनकार कर दिया है। वह एक भगोड़ा और फरार है। ED ने कहा कि चोकसी ने गलत दावा किया कि उसकी 6,129 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जांच के दौरान उसकी 2,100 करोड़ रुपये की ही संपत्ति कुर्क की है।
ED ने कोर्ट से की यह मांग
ED ने कोर्ट से चोकसी को यह आदेश देने की मांग की है कि वह हलफनामा दायर कर बताये कि वह जांच के लिए भारत में कब आ सकता है। उसे हलफनामे में अपनी भारत आने की संभावित तारीख के बारे में बताना चाहिए।
PNB घोटाले के बाद से फरार हैं चोकसी
गीतांजलि ग्रुप का चेयरमैन मेहुल चोकसी लगभग 13,500 करोड़ के PNB धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है। धोखाधड़ी मामले का खुलासा होने के बाद चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था। चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी, दोनों ने फर्जी कागजों के सहारे भारतीय बैंकों से कर्ज लिया था। भारत से फरार होने के बाद चोकसी एंटीगा में रह रहा है और गिरफ्तार नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।