
जम्मू-कश्मीर में 5.4 तीव्रता का भूंकप, दिल्ली समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में डोडा के पास मंगलवार दोपहर को तेज भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। इसके झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र डोडा से 84 किलोमीटर दूर पूर्व-पूर्वोत्तर में था। यह 6 किलोमीटर की गहराई पर आया।
भूकंप से कुछ घरों में दरारें आई हैं। पिछले हफ्ते भी राज्य में झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप
श्रीनगर और पंजाब में भी सहम गए लोग
भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अलावा दिल्ली, श्रीनगर, पंजाब और चंडीगढ़ में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण लोग सहम गए। कश्मीर में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाला गया और लोगों ने दुकानें बंद कर दीं।
बता दें कि इससे पहले मार्च में कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदु कुश था।
ट्विटर पोस्ट
भूकंप से कुछ घरों में आई दरार
#BreakingNews
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) June 13, 2023
Massive #Earthquake in #JammuAndKashmir . People rushed to safe places in open areas.
DD News Jammu correspondent talked to the people on ground.@PMOIndia @narendramodi @manojsinha_ @OfficeOfLGJandK @DrJitendraSingh @DistrictDoda @dpododa @DDNewslive pic.twitter.com/m7wmoeNYW0