Page Loader
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कारगिल में भूकंप, 1 घंटे में 5 बार हिली धरती
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कारगिल में भूकंप, 1 घंटे में 5 बार हिली धरती

लेखन गजेंद्र
Dec 18, 2023
05:35 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार दोपहर को एक के बाद एक 5 भूकंप आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कारगिल में पहला झटका 3ः48 बजे लगा, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका 4ः01 बजे 3.8 तीव्रता का मापा गया। तीसरा झटका 4ः44 बजे फिर कारगिल में लगा। इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। सभी भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी हिली धरती

लद्दाख के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। किश्तवाड़ में पहला झटका 4ः01 बजे महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। दूसरा झटका भी किश्तवाड़ में ही 4ः18 बजे महसूस किया गया। हालांकि, इसकी तीव्रता पिछले भूकंप से कम 3.6 मापी गई है। दोनों भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे मापी गई है। भूकंप का केंद्र लद्दाख बताया गया है।

चिंता

2 दिसंबर को भी लद्दाख में लगे थे झटके

इससे पहले लद्दाख में 2 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई थी। यह झटके सुबह लगे थे, जो पृथ्वी से 10 किलोमीटर नीचे थे। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भूंकप के झटके दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों में महसूस किए गए हैं। नेपाल में 3-4 नवंबर की रात को 6.4 तीव्रता के भूकंप से करीब 100 लोगों की मौत हुई थी।