लद्दाख और कारगिल में आया भूकंप, 4.7 मापी गई तीव्रता
लद्दाख और कारगिल में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सुबह करीब 7ः38 बजे लद्दाख और कारगिल से 401 किलोमीटर दूर उत्तर में भूकंप के झटके लगे। भूकंप 150 किलोमीटर की गहराई पर आया। झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पिछले महीने भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई बार आया था भूकंप
पिछले महीने जून में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई बार भूकंप आया था, जिससे लोग सहम गए थे। सिर्फ 17 और 18 जून को ही 24 घंटे के अंदर करीब 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में 17 जून को दिन में 3 बार झटके आए थे, जिसमें पहला सुबह और बाकी 2 रात में महसूस किए गए। इसके बाद 18 जून को लद्दाख में 2 और जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक भूकंप आया था।