दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
शनिवार रात 9:34 बजे देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन, और उज़्बेकिस्तान में भी आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। अब तक किसी जानमाल के हानि की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर से बाहर निकलने शुरू हो गए थे।
दिल्ली में भूकंप के झटके
आज सुबह जम्मू में आया था भूकंप
इससे पहले आज रात 8:17 बजे अफगानिस्तान में 3.9 तीव्रता का भूकंप आने की भी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसके बाद अब से 5.8 तीव्रता वाला भूकंप आया। आज रात आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था। आज सुबह 8:34 बजे जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, यहां भी कोई नुक्सान नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में 17 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।