Page Loader
पाकिस्तान में आधा घंटे के भीतर 2 बार आया भूकंप, भारत तक महसूस हुए झटके
पाकिस्तान में आए भूकंप का असर भारत तक महसूस हुआ है

पाकिस्तान में आधा घंटे के भीतर 2 बार आया भूकंप, भारत तक महसूस हुए झटके

लेखन आबिद खान
Apr 12, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में आधे घंटे के भीतर भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.5 और 5.8 मापी गई। इनका असर भारत तक हुआ और जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है।

भूकंप

पाकिस्तान के कई इलाकों में कांपी धरती

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (NSMC) ने बताया कि 5.5 तीव्रता का पहला झटका दोपहर 12:31 बजे आया था। इसका केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन की सतह से 12 किलोमीटर गहराई में था। वहीं, दूसरा झटका दोपहर एक बजे आया था। इसका केंद्र पाकिस्तान के संजवाल से 12 किलोमीटर दूर जमीन से करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके पंजाब के अटक, चकवाल, पेशावर, मर्दान, मोहमंद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी महसूस किए गए।

अन्य देश

इन देशों में भी आया भूकंप

पाकिस्तान के अलावा तजाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और टोंगा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। तजाकिस्तान में दोपहर 12:24 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, सुबह पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड इलाके में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र कोकोपो से 115 किलोमीटर दूर समुद्र में 72 किलोमीटर नीचे था। टोंगा में भूकंप की तीव्रता करीब 6.5 मापी गई।