असम के मोरीगांव में 5.0 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग, गुवाहाटी तक लगे झटके
क्या है खबर?
असम के मोरीगांव में गुरुवार तड़के तेज भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप सुबह 2:25 बजे 16 किलोमीटर गहराई में आया है। इसके झटके मोरीगांव से 80 किलोमीटर दूर गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं।
भारत के अलावा तजाकिस्तान में भी सुबह 6:27 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जो 90 किलोमीटर गहराई में था।
भूकंप
कुछ दिन पहले बंगाल की खाड़ी में आया था भूकंप
असम में भूकंप से कुछ दिन पहले 25 फरवरी को बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके पश्चिम बंगाल के कोलकाता और कई अन्य हिस्सों में भी महसूस हुए थे।
दिल्ली में भी 17 फरवरी को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
दिल्ली में भूकंप काफी तेज था, जिससे लोग सहम गए थे।
झटके
असम में भूकंप आना सामान्य?
विशेषज्ञों की मानें तो असम में भूकंप आना सामान्य बात है क्योंकि यह भारत के सबसे ज़्यादा भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में से एक है।
यह भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है, जिसका मतलब है कि यहां तेज़ झटकों का ख़तरा ज़्यादा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र 4 में आता है।
पिछले कुछ वर्षों पर गौर करें तो 1950 का असम-तिब्बत भूकंप (8.6 तीव्रता) और 1897 का शिलांग भूकंप (8.1 तीव्रता) का था, जो इतिहास के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में शामिल है।