
होली पर जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में आया भूकंप, जानिए क्या हुआ नुकसान
क्या है खबर?
होली के दिन (14 मार्च) जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई। लद्दाख के करगिल में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप रात 2:50 बजे आया, जिससे कारगिल के साथ ही लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।
इसके बाद सुबह करीब 6 बजे अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
केंद्र
कहां रहा है भूकंप का केंद्र?
NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था। इसके 3 घंट पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
फिलहाल, इस भूकंप के कारण कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर पोस्ट शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
NCS ने भूकंप को लेकर दी यह जानकारी
EQ of M: 5.2, On: 14/03/2025 02:50:05 IST, Lat: 33.37 N, Long: 76.76 E, Depth: 15 Km, Location: Kargil, Ladakh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 13, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/7SuSEYEIcy
जोन
जोखिम के हिसाब से इतने क्षेत्रों में बंटा है देश
लेह और लद्दाख दोनों ही देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं और भूकंप के लिहाज बहुत ज्यादा जोखिम वाले इलाके हैं।
टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
देश में भूकंप के संवेदनशील इलाकों की पहचान पहले आए भूकंपों और क्षेत्र की टेक्टोनिक संरचना के आधार पर की जाती है। देश को 4 भूकंपीय क्षेत्रों- जोन V, IV, III और II में बांटा गया है।