LOADING...
दिल्ली-NCR में आज भी बारिश की संभावना, पारा और गिरेगा
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से ठंड बढ़ी (तस्वीर: pixabay)

दिल्ली-NCR में आज भी बारिश की संभावना, पारा और गिरेगा

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के शहरों में बारिश हो सकती है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसी तरह न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिनों यह 10 डिग्री पहुंच गया था।

मौसम

24 घंटे में हुई 20.4 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार सुबह 8ः30 बजे के बीच 24 घंटे में करीब 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो पूरे महीने की बारिश के बराबर है। विभाग के मुताबिक, रातभर हुई सिर्फ एक दिन की बारिश ने जनवरी माह में होने वाली कुल 19.1 मिलीमीटर बारिश के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि, सोमवार के बाद कुछ क्षेत्रों में आसमान साफ होने की संभावना है।