दिल्ली: महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, केजरीवाल के ट्वीट के बाद ड्राइवर को हटाया गया
क्या है खबर?
दिल्ली के बस ड्राइवर ने गुरुवार को महिलाओं के लिए बस नहीं रोकी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद ड्राइवर को ड्यूटी से हटा दिया गया।
वीडियो में 3 महिलाएं बस स्टॉप पर खड़े होकर इंतजार करती नजर आ रही हैं। जैसे ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की कलस्टर बस यहां पहुंचती है तो महिलाएं बस की ओर दौड़ती हैं, लेकिन ड्राइवर उनको बैठाए बिना आगे बढ़ जाता है।
लापरवाही
केजरीवाल ने कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।'
केजरीवाल के ट्वीट के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ड्राइवर को बदल दिया गया है और अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया है। ड्राइवर और अन्य स्टाफ के खिलाफ जांच जारी है।'
ट्विटर पोस्ट
महिलाओं को बस में न बैठाने का वीडियो केजरीवाल ने शेयर किया
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। pic.twitter.com/oqbzgMDoOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023