Page Loader
दिल्ली में नशे में धुत कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला
दिल्ली में नशे में धुत ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला

दिल्ली में नशे में धुत कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला

Jul 13, 2025
12:38 pm

क्या है खबर?

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत एक ऑडी कार के चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि घायलों में राजस्थान निवासी दिहाड़ी मजदूर सबामी उर्फ चिरमा (45) उनकी पत्नी लाधी (40), बेटी बिमला (8), अन्य मजदूर राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) शामिल हैं। इसी तरह गिरफ्तार कार चालक उत्सव शेखर (40) है। सभी मजदूर 9 जुलाई को शिव कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे थे। रात करीब पौने 2 बजे आरोपी ने नशे की हालत में मजदूरों को कार से कुचल दिया। इसके बाद वह ट्रक से टकरा गया।

कार्रवाई

पुलिस ने क्या की कार्रवाई?

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें उसे शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों में 8 वर्षीय बच्ची समेत 2 की हालत गंभीर है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।